राज्यदिल्ली

Delhi Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग, 26 दुकानें जलकर खाक, सरकार ने दिया मदद का भरोसा

Delhi Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग, 26 दुकानें जलकर खाक, सरकार ने दिया मदद का भरोसा

रिपोर्ट: रवि डालमिया

Delhi Fire:  राजधानी दिल्ली के आईएनए स्थित प्रसिद्ध दिल्ली हाट में बुधवार रात आग लग गई. जिससे हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग को रात करीब 8:55 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं.

दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है और अब कूलिंग का कार्य जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. फिलहाल चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल नजर आ रहा है. मार्केट में किसी तरह की की कोई अफरा तफरा ना मचे इसके लिए दिल्ली पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.

अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने कहा “घटनास्थल पर कुल 14 दमकल गाड़ियां और 50 से अधिक कर्मचारी तैनात थे। तेज हवाओं के बावजूद हमने आग को आगे फैलने से सफलतापूर्वक रोका.आग लगने के बाद वहां मौजूद दुकानदारों और आगंतुकों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और दमकल विभाग इसकी विस्तृत जांच कर रहा है.

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा जैसे ही हमें आग की सूचना मिली, मैं यहां आया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, करीब 26 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। इन दुकानों को चलाने वाले कारीगरों और विक्रेताओं को भारी नुकसान हुआ है। मैंने अपने अधिकारियों को कुल नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। हम किसी भी कारीगर को नुकसान नहीं होने देंगे, सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है.

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button