Delhi Fake Baba Gang: दिल्ली में फर्जी बाबा बनकर महिला से अंगूठी झपटने वाले चार गिरफ्तार, पिघला हुआ सोना और हीरे बरामद

Delhi Fake Baba Gang: दिल्ली में फर्जी बाबा बनकर महिला से अंगूठी झपटने वाले चार गिरफ्तार, पिघला हुआ सोना और हीरे बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली पुलिस ने फर्जी बाबा का भेष धारण कर दिनदहाड़े झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 1 अगस्त को उस वक्त हुई जब एक महिला टैक्सी में सफर कर रही थी और उसकी उंगली से सोने व हीरे की अंगूठी चोरी कर ली गई। पश्चिमी जिला पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए आरोपियों को दबोच लिया और चोरी की गई अंगूठी को पिघलाने के बाद बरामद भी कर लिया।
डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला जब शादीपुर फ्लाईओवर के पास स्थित रेड लाइट पर टैक्सी में रुकी थी, तभी तीन लोग बाबा के वेश में टैक्सी के पास आए और पैसे मांगने लगे। महिला ने दया दिखाते हुए उन्हें ₹200 दे दिए। इसी दौरान एक बाबा ने मौका पाकर बड़ी सफाई से महिला की उंगली से कीमती अंगूठी चुरा ली और तीनों मौके से फरार हो गए।
महिला ने घटना के तुरंत बाद मोती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसएचओ इंस्पेक्टर वरुण दलाल और एसीपी विजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में आरोपी एक ऑटो में फरार होते दिखाई दिए, जिससे ऑटो की पहचान की गई। ऑटो मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह ऑटो विनोद कामत नामक शख्स को किराए पर दिया गया है।
टीम ने अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास विनोद को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल करते हुए अपने साथियों कबीर और बिरजू के नाम बताए, जिन्हें बाद में पंजाबी बाग से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने अंगूठी चुराने की योजना और वारदात की पुष्टि की।
आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की अंगूठी जीबीटी नगर स्थित गुरचरण सिंह की ज्वेलरी दुकान पर ₹26,000 में बेच दी थी। पुलिस ने तुरंत गुरचरण सिंह की दुकान पर छापा मारा और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अंगूठी खरीदकर पिघला दी थी। हालांकि, उसने बाद में पिघला हुआ सोना और हीरे के 61 छोटे टुकड़े पुलिस को सौंप दिए।