राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में महिला का बोरे में लिपटा हुआ शव कुएं से बरामद, पति हिरासत में लिया

Hapur News : हापुड़ में सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी 35 वर्षीय गुलशन परवीन पत्नी आजाद का शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गुलशन परवीन 15 सितंबर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दो दिन बाद यानी 17 सितंबर को महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कुएं से दुर्गंध आने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुएं की तलाशी कराई तो महिला का शव बरामद हुआ।

सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की शादी करीब 14 साल पहले हुई थी और उसके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।

पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को सबूत मिटाने के उद्देश्य से कुएं में फेंका गया। वहीं, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ¹।

Related Articles

Back to top button