
Faridabad Robbery: फरीदाबाद में हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट, चार आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 48 ने 17 दिसंबर को पर्वतीय कॉलोनी मार्केट में हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में चार आरोपियों को अलीगढ़ और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में वारदात में प्रयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पीड़िता चमन वासी फरीदपुर ने थाना सारण में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह NIT-3 स्थित एक विक्रेता के पास कन्फेशनरी का सामान सप्लाई करता है और पैसे की रिकवरी करता है। 17 दिसंबर को सुबह वह पर्वतीय कॉलोनी मार्केट में अपने पिट्ठू बैग में 21,200 रुपए लेकर पैसे लेने गया। सोनिया चौक के पास तीन युवकों ने हथियार दिखाकर उसका बैग छीन लिया, जिसमें कुल लगभग डेढ़ लाख रुपए थे।
अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तारिक मलिक (23), जुबेर (18), गनी उर्फ अली (23) और रोहित उर्फ कन्हैया (34) को गिरफ्तार किया। तारिक और रोहित इस घटना के मुख्य षड्यंत्रकारी थे। तारिक पिछले छह महीने से अलीगढ़ में अपने मामा के पास रह रहा था और रोहित उर्फ कन्हैया ने उसे शिकायतकर्ता के पैसों की जानकारी दी थी। आरोपियों ने घटना से पहले 16 दिसंबर को पल्सर मोटरसाइकिल लेकर फरीदाबाद में तैनाती कर रखी थी।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक उप निरीक्षक रोहित लकड़ा और अन्य टीम मेंबरों ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई


