Delhi Elections: आप नेताओं ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, CM आवास को लेकर उठाए सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Elections: आप पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कामों में बाधा डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनी हुई मुख्यमंत्री को एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला गया है।
CM आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के इशारे पर उन्हें मुख्यमंत्री आवास खाली करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए लगातार काम किए हैं और अब दोगुनी गति से काम करेंगे।