Delhi: दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार, नकली सर्टिफिकेट बनाने का खुलासा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi: दिल्ली के साउथ जिला पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने में शामिल थे। Delhi पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी संगम विहार इलाके में हुई, जहां एक शख्स शिन्टू शेख का मर्डर हुआ था। पूछताछ में यह सामने आया कि यह सभी बांग्लादेशी नागरिक थे और इनके पास नकली आधार कार्ड थे। आगे की जांच में यह पता चला कि मृतक शिन्टू शेख ने इन बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत लाने में मदद की थी। इस मामले में शिन्टू शेख और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इन चारों ने शिन्टू शेख की हत्या कर दी।
जब Delhi पुलिस ने मामले की और जांच की, तो यह सामने आया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों को नकली कागजात बनाने में साहिल नामक एक शख्स ने मदद की थी। साहिल का एक ऑफिस रोहिणी में था, जिसका नाम पूनम कम्प्यूटर सेंटर था, लेकिन यह पूरा काम ऑनलाइन होता था। इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई थी, जिसका नाम Jantaprints.साइट था। इस वेबसाइट पर महज कुछ रुपये में विभिन्न प्रकार के नकली दस्तावेज तैयार किए जाते थे, जैसे कि डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, कोविड सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ई कार्ड, पैन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, और भी बहुत कुछ।
Delhi पुलिस के अनुसार, यह वेबसाइट 2022 से सक्रिय थी, और जब एक साइट बंद होती, तो दूसरी शुरू कर दी जाती थी। अब तक पुलिस को 4 नकली वोटर कार्ड, 21 फर्जी आधार कार्ड और 6 पैन कार्ड मिले हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है और कई अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।