दिल्ली की साइबर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का किया भंडाफोड़, मेवात से दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस की टीम ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मेवात इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों सगे भाई हैं. इस गैंग ने 71 साल के डॉ से व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत का अश्लील वीडियो बना लिया था और उनसे 8 लाख 75 हजार की वसूली की थी . इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दोनों सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से वसूली में इस्तेमाल 7 फोन और 11 सिम कार्ड बरामद हुआ है.पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के दीघा निवासी महफूज और आमिर खान के तौर पर हुई है.