राज्यदिल्ली

Delhi Crime: दिल्ली के मंडावली शोरूम में चोरी, 70 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी

Delhi Crime: दिल्ली के मंडावली शोरूम में चोरी, 70 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

Delhi Crime:  पूर्वी दिल्ली के मंडावली स्थित एक शोरूम में तीन चोरों ने ताले तोड़कर करीब 70 से अधिक मोबाइल फोन चुरा लिए। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित दुकानदार नीतिन चौधरी ने बताया कि 5 जनवरी को सुबह 3:50 बजे तीन व्यक्ति दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर पर रखे मोबाइल फोन एक बोरी में भरने लगे।

यह पूरी घटना महज 4-5 मिनट में घटित हो गई। CCTV फुटेज में दिखाया गया कि बदमाश दुकान के शटर को खोलकर नकाब पहनकर अंदर घुसे। एक बदमाश बोरी पकड़ कर बैठा था, जबकि दूसरा उसे मोबाइल फोन डालता रहा, और तीसरा बदमाश दुकान के बाहर खड़ा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button