
Delhi Crime: चिराग दिल्ली मे केबल का काम करने वाले बाप-बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या
रिपोर्ट :रवि डालमिया
चिराग दिल्ली मे केबल का काम करने वाले बाप-बेटे की देर शाम चार पांच लोगों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस को रात 8.06 मिनट पर कॉल मिली उसके बाद मौके पर पुलिस फॉरेनसिक टीम पहुंचकर जाँच मे जुट गयी है. पुलिस के अनुसार ये हत्या आपसी रंजिश का मामला है. पुलिस दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जाँच मे जुट गयी है औऱ जल्द हत्या मे शामिल सभी लोगों को पकड़ने का दावा कर रही है
मरने वाले दोनों की पहचान जय भगवान उम्र 55 साल औऱ उसके बेटे सुभम उम्र 22 साल के रूप मे हुई है. साउथ डीसीपी अंकित चौहान ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मृतक जय भगवान मालवीय नगर थाने का बी सी है औऱ उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. वहीं इस घटना के बाद इलाके मे सन्नाटा पसरा हुआ है औऱ परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.