दिल्ली

Delhi Crime: दिल्ली में ‘उस्ताद मौज गैंग’ के चार ऑटो-लिफ्टर गिरफ्तार, 7 कारें और 3 बाइक बरामद

Delhi Crime: दिल्ली में ‘उस्ताद मौज गैंग’ के चार ऑटो-लिफ्टर गिरफ्तार, 7 कारें और 3 बाइक बरामद

रिपोर्ट: रवि डालमिया

सेंट्रल दिल्ली की एएटीएस टीम ने वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह ‘उस्ताद मौज गैंग’ के चार शातिर ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 चोरी की कारें और 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह की गिरफ्तारी से राजधानी में हुई छह वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है, जबकि पांच अन्य मामलों की जांच और मिलान जारी है। सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आबिद उर्फ जावेद उर्फ उस्ताद (47), आसिफ (21), दिलीप (34) और आशीष (31) के रूप में हुई है। इनमें मुख्य सरगना आबिद पहले भी चोरी के चार मामलों में शामिल रह चुका है।

पूरे मामले की शुरुआत 2 जुलाई 2025 को हुई, जब बापा नगर स्थित संत सेवा दास मंदिर के पास खड़ी एक मारुति ईको कार चोरी हो गई थी। शिकायत मिलने पर प्रसाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। जांच की जिम्मेदारी एएटीएस इंस्पेक्टर रघुवीर की निगरानी में एक विशेष टीम को सौंपी गई, जिसमें एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई नरेश, हेड कांस्टेबल राजबीर, अनुज, रवि, गोविंद, कांस्टेबल बिशु, रवि, महेंद्र, देवी और सुषमा शामिल थे।

टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और खुफिया इनपुट के आधार पर मेट्रो विहार, होलंबी कलां क्षेत्र में दबिश दी और आबिद को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकार की बल्कि अपने दो साथियों — आसिफ और दिलीप — के नाम भी बताए। दोनों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

आबिद ने बताया कि चोरी की गाड़ियों को वे या तो कबाड़ में कटवा देते थे या फिर इंजन और चेसिस नंबर घिसकर उन्हें नए पहचान पत्र के साथ बेच देते थे। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी के वाहन एक आशीष नामक व्यक्ति को बेचते थे, जो सोनीपत में रहता है। पुलिस टीम जब उनके साथ सोनीपत पहुंची तो वहां से आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आशीष की निशानदेही पर थाना प्रसाद नगर क्षेत्र से चोरी हुई ईको कार और आईपी एस्टेट थाने से चोरी हुई एक सियाज़ कार को बरामद किया गया। कुल मिलाकर, अब तक गिरोह से जुड़ी 7 कारें और 3 बाइक जब्त की जा चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय था। वाहन चुराने के बाद उन्हें दूसरे राज्यों में बेचा जाता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग से और भी मामलों की परतें खुलेंगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button