Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाने वाले दो युवकों को पकड़ा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाकर अपलोड की थी। वीडियो में दिख रहे तीन में से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि तीसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने इन्हें पिस्टल मुहैया करवाई थी। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम मानव, अनुराग और राघव हैं। पुलिस ने मानव और अनुराग को अरेस्ट कर उनके कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल, लाइव कार्टेज और रणहौला इलाके से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं, पिस्टल सप्लाई करने वाले राघव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में दिख रहा तीसरा शख्स करण फिलहाल फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि करण को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राघव पर पहले से 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो चोरी और झपटमारी से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने गुलशन नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसने राघव को यह पिस्टल दी थी।
फिलहाल पुलिस गुलशन से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसे पिस्टल कहां से मिली थी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं गुलशन किसी बड़े हथियार सप्लायर से तो नहीं जुड़ा है। गुलशन के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं, और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है ताकि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे