Delhi Crime: दिल्ली के अशोका निकेतन में ऑटो सवार ने महिला से की चेन स्नैचिंग, गेट के अंदर घुसकर दिया वारदात को अंजाम

Delhi Crime: दिल्ली के अशोका निकेतन में ऑटो सवार ने महिला से की चेन स्नैचिंग, गेट के अंदर घुसकर दिया वारदात को अंजाम
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इन पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या गार्डों की मौजूदगी और सीसीटीवी कैमरे भी अब सुरक्षित जीवन की गारंटी नहीं हैं। यह ताजा घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले स्थित पॉश कॉलोनी अशोका निकेतन की है, जहां एक ऑटो सवार युवक ने दिनदहाड़े गेट के अंदर घुसकर एक महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।
यह पूरी वारदात कॉलोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ऑटो कॉलोनी के अंदर दाखिल होता है, चालक पहले एक महिला के पास से गुजरता है और फिर कुछ कदम आगे जाकर यू-टर्न लेकर महिला के पास वापस आता है। अचानक वह महिला के गले से चेन झपटता है और तेज़ी से ऑटो मोड़कर मौके से फरार हो जाता है। पूरी घटना महज़ कुछ सेकंड की है लेकिन इसकी गूंज सोसाइटी के हर सदस्य के मन में डर बनकर रह गई है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पास के मंदिर से लौट रही थीं। जब वह गेट के पास पहुँचीं, तभी यह वारदात हुई। उन्होंने यह भी बताया कि जिस ऑटो में आरोपी आया था, उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। महिला के अनुसार, छीनी गई चेन करीब दो तोले की थी। महिला ने समिति प्रबंधन और सुरक्षा गार्ड की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है और सवाल उठाया है कि आखिर बिना नंबर प्लेट वाला ऑटो कैसे कॉलोनी के अंदर प्रवेश कर गया।
दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान और उसके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऑटो और आरोपी के हुलिए के आधार पर आस-पास के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।