Delhi Crime: दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र के नेहरू विहार में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने सरेशाम हमजा नामक युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक हमजा रेडीमेड सिलाई का काम करता था और माता-पिता के निधन के बाद अपने रिश्तेदारों के पास रह रहा था। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि हमजा का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। जिले में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उत्तर पूर्वी दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई