Delhi Crime: दिल्ली में चोरी की कार बेचने वाले 2 बड़े सिंडीकेट का खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है। कारों की चोरी कर कार पोर्टल पर लग्जरी गाडियां बेच रहे 2 बड़े कार चोर सिंडीकेट का खुलासा किया है। सिंडीकेट से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 20 महंगी लग्जरी गाड़ियां बरामद किया है और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने 2 बड़े कार चोर सिंडीकेट का खुलासा कर 20 लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों क्राइम ब्रांच की टीम को 2 चोरी की गाड़ियों की सूचना मिली। चोरी हुई कारों में एक अमर कॉलोनी और दूसरी शाहाबाद डेयरी इलाके से चोरी हुई थी। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की पड़ताल में अनवर कुरेशी नाम का ऑटिलिफ्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसके बाद मामले में खुलासा होता गया।
पुलिस ने बताया कि अनवर की पड़ताल करने के बाद उसके फोन से 20 बैंक खाते ऐसे मिले जिसमें पुलिस को शक हुआ। अपने संदेह को दूर करने को पुलिस ने तहकीकात की। जिसके बाद अनवर ने खुलासा किया कि कार खरीद बिक्री पोर्टल पर वो चोरी की गाड़ियां बेचते थे। अनवर ने पुलिस को बताया कि उनका गैंग ऑनलाइन में ओपन सोर्स एप से चोरी की गई गाड़ी का डेटा हासिल करता था। जिसके बाद उनके मालिक का पता लगा लेते थे। जब गाड़ी का मालिक और चेसिस नंबर मिल जाता था तो फिर एक सिमकार्ड लेकर उस मालिक का नाम और एड्रेस लेकर, गाड़ी को बेचने की डिमांड करते हैं। गैंग द्वारा कार पोर्टल के लोगों को चकमा देने के लिए सभी फर्जी कागज तैयार भी रखते थे।। इसके अलावा गाड़ी के असली मालिक के नाम में अपनी फोटो लगाकर धोखाधड़ी शुरू कर देते थे।