Atishi Resigns: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया इस्तीफा, नई विधानसभा गठन की राह साफ
Atishi Resigns: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया इस्तीफा, नई विधानसभा गठन की राह साफ
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक, वह आज सुबह करीब 11 बजे राजभवन पहुंचीं और उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे नई विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया है।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अपने आदेश में कहा है कि “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के उपराज्यपाल, 8 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूं.” इसको लेकर राज निवास की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर भी एक ट्वीट कर कहा गया है कि ‘माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आज मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा मिला. उन्होंने नयी सरकार के गठन तक आतिशी अपने पद पर बने रहने को कहा है.’