
Delhi: पूर्वी दिल्ली में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, आरोपी पुलिसकर्मी हिरासत में
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय हर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। हर्ष त्रिलोकपुरी के 32 ब्लॉक में रहता था और नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। देर रात वह अपने रिश्तेदार का ऑटो लेकर निकला था। त्रिलोकपुरी के 13 ब्लॉक में सामने से आ रही तेज रफ्तार आई10 कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के कारण हर्ष की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, आई10 कार का चालक, दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल वरुण यादव, नशे में था और मयूर विहार थाने में तैनात है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, मयूर विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।