दिल्ली

Delhi: दिल्ली बन सकती है हेपेटाइटिस-फ्री पीढ़ी का राष्ट्रीय मॉडल : डॉ. एस.के. सरीन

Delhi: दिल्ली बन सकती है हेपेटाइटिस-फ्री पीढ़ी का राष्ट्रीय मॉडल : डॉ. एस.के. सरीन

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) में वीरवार को 28वां हेपेटाइटिस डे बड़े स्तर पर मनाया गया, जिसकी थीम थी— “हेपेटाइटिस-फ्री पीढ़ी के लिए — एक साथ”. कार्यक्रम में लिवर हेल्थ और हेपेटाइटिस नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। समारोह का नेतृत्व प्रसिद्ध लिवर विशेषज्ञ और आईएलबीएस निदेशक डॉ. एस.के. सरीन ने किया। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास, सामुदायिक सहयोग, मेडिकल वैज्ञानिक क्षमता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से दिल्ली पूरे देश के लिए हेपेटाइटिस-फ्री जेनरेशन का मॉडल बन सकती है।

डॉ. सरीन ने येलो रिबन कैंपेन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पहल ने लिवर स्वास्थ्य और हेपेटाइटिस की रोकथाम पर एक मजबूत जनजागरूकता आंदोलन तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यदि समाज वैज्ञानिक तथ्यों और प्रभावी पब्लिक हेल्थ रणनीतियों के साथ मिलकर कार्य करे, तो आने वाले वर्षों में हेपेटाइटिस के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. निखिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हेपेटाइटिस-मुक्त पीढ़ी तैयार करने के लिए लगातार पब्लिक हेल्थ एक्शन, समय पर शिक्षा, और सामुदायिक सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रों, नर्सिंग ट्रेनीज़ और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से अपील की कि वे हेपेटाइटिस बी संक्रमण के प्रसार को समझें, रोकथाम के तथ्यों को आगे बढ़ाएं और समाज में लिवर हेल्थ के सक्रिय समर्थक बनें।

उन्होंने यह भी बताया कि आईएलबीएस की वाई-स्माइल्स पहल के माध्यम से अब तक 15,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, और इसे दिल्ली के अन्य स्कूलों तथा राष्ट्रव्यापी स्तर पर तेजी से विस्तार देने की तैयारी है। उन्होंने सुझाव दिया कि येलो रिबन कैंपेन को सभी राज्यों द्वारा अपनाया जाना चाहिए, ताकि देश में एक सशक्त और स्वस्थ भविष्य की नींव रखी जा सके।

डॉ. कुमार ने कहा कि इस वर्ष की थीम को केवल एक आयोजन तक सीमित न रखते हुए इसे निरंतर जागरूकता, स्क्रीनिंग और युवाओं की भागीदारी में बदलना होगा। इसके साथ ही कहा कि यदि समाज मिलकर कदम बढ़ाए, तो हेपेटाइटिस को हराना पूरी तरह संभव लक्ष्य है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button