DAP fertilizer shortage: डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, बुवाई पर पड़ा असर

DAP fertilizer shortage: डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, बुवाई पर पड़ा असर
नोएडा। रबूपुरा क्षेत्र में डीएपी खाद की गंभीर किल्लत के कारण किसानों को सरसों और गेहूं की समय पर बुवाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि खाद लेने के लिए वे जब भी सहकारी समिति पहुँचते हैं, तो या तो समिति पर ताला लटका मिलता है या यह बताया जाता है कि खाद उपलब्ध नहीं है। इस लगातार हो रही कमी के चलते किसानों को मजबूरन निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है, जिससे उनकी लागत और बढ़ गई है।
किसान जगदीश सिंह, राजवीर सिंह और पवन कुमार का कहना है कि यदि जल्द ही डीएपी की सप्लाई सामान्य नहीं की गई तो आगामी फसलों की बुवाई प्रभावित हो जाएगी। किसानों ने चेताया कि यदि उनकी समस्या का तुरंत समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं, राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी एक पाल सिंह ने भी प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार और विभाग की जिम्मेदारी है। यदि जल्द ही किसान संगठनों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
किसानों का कहना है कि बुवाई का समय निकल रहा है, ऐसे में डीएपी की कमी ने उनकी पूरी कृषि व्यवस्था को संकट में डाल दिया है। किसान संगठनों ने प्रशासन से तत्काल सप्लाई बहाल करने और अव्यवस्था की जांच की मांग की है।

