डांस दिवाने शो के कोरियरग्राफर मुकेश बादल समर्थकों समेत कांग्रेस में शामिल
रिपोर्ट: कोमल रमोला
पिंजौर 26 सितंबर : कालका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को उसे वक्त मजबूती मिली जब डांस दीवाने शो के कोरियरग्राफर मुकेश बादल और उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बेटे अमन चौधरी ने इन्हें विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। मुकेश बादल ने कहा कि वह प्रदीप चौधरी के लिए पूरजोर प्रचार करेंगे और समय मिलने पर एक रैली का भी आयोजन करेंगे और ऐसे में प्रदीप चौधरी की कांग्रेस सरकार भी आ रही है और वह विधायक होंगे जिस से क्षेत्र का विकास होगा