नवनिर्मित आरओबी की संड़क का दो दिन में ही क्षतिग्रस्त होना गंभीर मामला,विधायक प्रदीप चौधरी ने की जांच की मांग
रिपोर्ट : पार्वती रमोला
पंचकूला 25 अगस्त : नालागढ़ रोड पर रेलवे फाटक पर बना नवनिर्मित आरओबी से वाहनों की आवाजाही शुरू किए दो दिन भी नहीं बीते कि पिंजौर की ओर से आरओबी की सड़क धंस गई।इसी प्रकार से पिंजौर कालका रोड भी बनते ही टूटना शुरू हो गया था और आज उस रोड की हालात जर्जर है।इसके अलावा अमरावती एनक्लेव के समीप हाईवे पर बने फ्लाईओवर को टूटे करीब एक साल बीत गया परंतु अभी भी वह तैयार नहीं हुआ। सड़कों सहित विकास कार्यो को किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक प्रदीप चौधरी ने उपरोक्त बात कही।
कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला है।जिस प्रकार से पिंजौर नालागढ़ रोड पर नवनिर्मित आरओबी की सड़क क्षतिग्रस्त हुई और उसे दोबारा बनाने के लिए उखाड़ना पड़ रहा है उससे साफ है कि आरओबी निर्माण में नियमों की अनदेखी की गई है।विधायक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि जेसीबी द्वारा क्षतिग्रस्त रोड को उखाड़ने का काम किया जार है जिसे देखने पर साफ पता चल रहा है कि सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी के ऊपर ही तारकोल,बजरी की परत डाल कर सड़क बना दी गई है।विधायक ने कहा कि सड़के बनते ही टूट रहीं हैं और सरकार प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।इससे साफ है कि सरकार की शह पर सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है। सरकार के राज में सबसे ज्यादा नई सड़कें टूट रही हैं।
सड़कों में मापदंडों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं हो रहा है।उन्होंने कहा कि नवनिर्मित आरओबी निर्माण की विजिलेंस जांच होनी चाहिए ताकि आरओबी निर्माण में जो अनियमिताएं बरती गईं हैं उसका खुलासा हो सके।