Noida Crime: दादरी पुलिस ने फर्जी क्रेडिट कार्ड और लोन घोटाले का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
दादरी पुलिस ने फर्जी क्रेडिट कार्ड और लोन घोटाले का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के तहत दादरी पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों के नाम पर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड जारी कराकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 206 क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 58 पासबुक, 40 आधार और पैन कार्ड, 70 चेकबुक, 6 स्वाइप मशीनें, 30 मोबाइल फोन और एक टाटा हैरियर गाड़ी बरामद की है।
आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर आधार कार्ड में फर्जी नाम और पते दर्ज करवाकर बैंक खातों और क्रेडिट कार्डों के जरिए मोटी रकम उधार लेते थे। इसके बाद वे उन पैसों का इस्तेमाल खुद के शौक मौज में करते थे और पीड़ितों को मामूली रकम थमा देते थे। गिरोह के सदस्य मृतक अमित कुमार सिंह के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी लंबे समय से कर रहे थे।
यह गिरोह फर्जी पे स्लिप और आधार कार्ड के जरिए बैंक से लोन और क्रेडिट कार्ड हासिल करता था। खातों में पहले कुछ समय तक सैलरी ट्रांसफर की जाती थी ताकि बैंक को शक न हो, और फिर लाखों का लोन लेकर फरार हो जाते थे। फर्जी पते और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ये बैंक को गुमराह करते थे।पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।