दबंगों ने मुस्लिम परिवार को पीटा और बुजुर्ग महिला का तोड़ा दांत, चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप
दबंगों ने मुस्लिम परिवार को पीटा और बुजुर्ग महिला का तोड़ा दांत, चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट करने और दुकान पर कब्जे की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दबंगों ने दुकान पर कब्जे की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा। इस दौरान पीड़ित युवक की मां का दांत भी तोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। घटना को ट्वीट करने पर उसके भाई को उठाकर थाने ले गई।
पीड़ित नईम सैफी पुत्र स्वर्गीय फकरूद्दीन अहमद परिवार के साथ सेक्टर-22 स्थित गांव चौड़ा सहादतपुर में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में नईम ने बताया कि उनके पिता ने विजय वर्मा को दुकान किराए पर दी थी। विजय वर्मा ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित का आरोप है कि विजय वर्मा दुकान का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन किराया नहीं दे रहे थे। कुछ दिन पहले विजय वर्मा ने बिना किराया दिए दुकान खाली कर दी। इसके बाद 28 अगस्त को विजय वर्मा अपनी पत्नी, भाई और अन्य लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे। वह जबरन दुकान में घुस गए और बलपूर्वक सामान रखने लगे। विरोध करने पर परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विजय वर्मा ने पीड़ित की मां गुलिस्ता को भी पीटा। जिससे उनका दांत टूट गया। साथ ही आरोपियों ने उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। इस बीच जब पीड़ित ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
चौकी इंजार्च पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित नईम सैफी ने स्थानीय चौकी इंजार्च पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि इस घटना को लेकर उनके भाई नसीम ने ट्वीट किया था। इसके बाद पुलिस उसे उठा ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शांतिभंग में नसीम का चालान कर दिया। पीड़ित का कहना है कि स्थानीय चौकी इंचार्ज दबंगों के साथ मिले हुए हैं। उन्हें डरा-धमकाकर दुकान पर कब्जा कराने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने साधी चुप्पी
पूरे मामले को लेकर अभी तक पुलिस अधिकारियों का किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने मामला मीडिया में आने के बाद दोबारा जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस मामले में पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं।