
Chamoli Cloudburst: चमोली में राहत और बचाव कार्य तेज, CM धामी ने राहत शिविर में पीड़ितों से की मुलाकात
उत्तराखंड के चमोली जिले के कुलसारी क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई। इस आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और डीएम, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कुलसारी स्थित राहत शिविर का दौरा कर प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आवश्यक सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता सबसे पहले लोगों की सुरक्षा और बुनियादी व्यवस्थाओं को बहाल करना है। उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, भोजन और छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी भी परिवार को परेशानी न हो।
धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन दल पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय प्रशासन लगातार प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार की सहायता करेगी और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।