Delhi Crime: दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 स्टार सिटी मॉल ब्लैक मिरर क्लब में दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग में एक युवक घायल
दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 स्टार सिटी मॉल ब्लैक मिरर क्लब में दो गुटों के बीच झड़प, फायरिंग में एक युवक घायल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली थाना मयूर विहार इलाके के मयूर विहार फेज 1स्टार सिटी मॉल ब्लैक मिरर क्लब में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया . इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इस फायरिंग में एक युवाक घायल हुआ है . जिसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दि है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पूर्वी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी अवनीश ने बताया कि मयूर विहार थाना पुलिस को मयूर विहार फेज एक स्थित स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में झगड़े की सूचना मिली .सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल दाखिल कराया जा चुका था . पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. घायल शोएब का बयान दर्ज किया गया .घायल शोएब ने बताया कि ब्लैक मिरर कैफ़े में हुए झगड़े में उसपर गोली चलाई गई है . गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गया . गोली उसके पेट को टच करते हुए निकल गई है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है . पूरे मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खगाला ला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. क्लब के स्टाफ और मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आपको बता दे की दिल्ली के क्लब में फायरिंग की कई घटना के सामने आ चुकी है, लेकिन इसे रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. क्लब वह में कई लोग हथियार लेकर जाते है. जिसका पता लगाने के लिए क्लब में कोई व्यवस्था नहीं होती है.