उत्तर प्रदेश, नोएडा: कोचिंग के लिए निकाला छात्र लापता
उत्तर प्रदेश, नोएडा: कोचिंग के लिए निकाला छात्र लापता

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-18 स्थित कोचिंग के लिए निकला दसवीं का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। दोपहर दो बजे तक तक छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू की। इस संबंध में छात्र के पिता ने सेक्टर-113 में गुमशुदगी दर्ज कराई है। छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
शिकायत में सेक्टर-78 स्थित महा गुन मॉडर्न सोसाइटी निवासी राहुल माहेश्वरी ने बताया कि उनका 16 साल का बेटा दक्ष खेतान स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। वह सेक्टर-18 स्थित आकाश कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाता है। रोजाना की तरह वह सोमवार सुबह कोचिंग के लिए निकला पर वहां नहीं पहुंचा। कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों और वैन ड्राइवर ने शिकायतकर्ता राहुल को दो बजे के करीब जानकारी दी कि उनका बेटा आज कोचिंग सेंटर और स्कूल नहीं गया है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
छात्र के परिजनों ने सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप पर बेटे की तस्वीर साझा की और लोगों से अपील की कि अगर किसी को उसके बारे में जानकारी हो तो तुरंत सूचना दें। देखते ही देखते मैसेज कई ग्रुप पर वायरल हो गया। चार बजे के आसपास कुछ ग्रुप पर लोगों ने छात्र के गाजियाबाद में होने की जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने जब छानबीन की तो बच्चे के मिलने की सूचना असत्य पाई गई। छात्र के सोसाइटी से स्कूल और कोचिंग सेंटर तक जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं सभी को खंगाला जा रहा है।
पुलिस की टीम कर रही सर्च
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के लिए पुलिस की एक अलग से टीम बनाई गई है। परिजनों ने ग्रुप में डाले गए मैसेज में अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है ताकि अगर किसी को बच्चे के संबंध में जानकारी मिले तो आसानी से सूचना दे सके। वहीं छात्र के दोस्तों का कहना है कि दक्ष कई बार राजस्थान जाने की बात पूर्व में कह चुका था। छात्र के पास मोबाइल भी है। पुलिस जल्द ही लापता छात्र को तलाशने का दावा कर रही है।