मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण
इमरजेंसी में दाखिल रोगियों का हालचाल पूछा
रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं बारे ली जानकारी
रिपोर्ट : कोमल रमोला
पंचकूला, 22 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार देर साय सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में दाखिल रोगियों का हालचाल पूछा।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान चिकित्सकों से इमरजेंसी में दाखिल रोगियों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमेजेंसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य सेवाओं और रोगियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने हॉल ही में सरकार द्वारा शुरू की गई डायलिसिस सेवा के बारे में भी रोगियों से पूछा। इस प्रकार मुख्यमंत्री का रोगियों से मिलकर हालचाल जानना और विशेषकर पंचकूला के नागरिक अस्पताल में रोगियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने से लोगो में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।