चौथी बार जीत के लिए डॉ. महेश शर्मा की कोशिश, किया जनसंपर्क
चौथी बार जीत के लिए डॉ. महेश शर्मा की कोशिश, किया जनसंपर्क
अमर सैनी
नोएडा। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी अभियान काफी तेज कर दिया है। हर रोज भाजपा गांव और सेक्टर में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में
शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा ने गांव चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-49, आगाहपुर, सेक्टर- 45, सेक्टर-39, निठारी सेक्टर- 31, मोरना, होशियारपुर, सेक्टर-52, अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-52, मेट्रो अपार्टमेंट, सेक्टर-71, सांई अपार्टमेंट सेक्टर-71, बी ब्लाक सेक्टर-71, जनता फ्लैट्स सेक्टर-71 में जाकर चुनाव प्रचायर किया।
इस दौरान डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर का आज के समय में काफी विकास हुआ है। राज्य की विश्वस्तरीय में नई पहचान भी बनी है। पीएम और सीएम दोनों के नेतृत्व में ही ये काम मुमकिन था। अगर यह दोनों नहीं होते तो आज देश कितना आगे नहीं पहुंच पाता।।बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा को अपने उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान पर उतारा हैं। इससे पहले भी महेश शर्मा की यहां के सांसद रहे है। जबकि इस बार उनके समाने टक्कर देने के लिए सपा और बसपा के प्रत्याशी होंगे।