छत्तीसगढ़ में ASI की पत्नी-बेटी के हत्यारे के घर पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बने गोदाम भी टूटे

छत्तीसगढ़ में ASI की पत्नी-बेटी के हत्यारे के घर पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बने गोदाम भी टूटे
सूरजपुर दोहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के घर चला बुलडोजर चला दिया है। पुराना बाजार पारा स्थित मकान पर बुलडोजर चला है। यह मकान सरकारी जमीन पर बना था। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग का अमला तैनात किया गया। आरोपी कुलदीप साहू ने 13 अक्टूबर को प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
आपको बता दें कि बीते 13 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की बेटी और पत्नी की नृशंस हत्या कर दी थी, जिसके बाद सूरजपुर में बवाल मचा रहा और लोग आरोपी के घर को जमीदोज करने की मांग करने लगे थे। इसके बाद सूरजपुर नगरपालिका ने आरोपी के घर पर चस्पा किया था और प्रशासन से घर गिराने की मांग की थी। इसके बाद सोमवार सुबह नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी के घर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।