दिल्ली
Jammu Kashmir के यूथ लीडर Sanikant Chib ने मिड डे मील को लेकर आरएस पुरा में किया धरना प्रदर्शन

Jammu Kashmir के यूथ लीडर Sanikant Chib ने मिड डे मील को लेकर आरएस पुरा में किया धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट, हेमंत कुमार
जम्मू कश्मीर के यूथ लीडर सनिकांत चिब ने मिड डे मील को लेकर आरएस पुरा में किया धरना प्रदर्शन। सामाजिक कार्यकर्ता सनिकांत चिब ने आर एस पुरा में आशा वर्कर्स को मुआवजा देने की मांग की और कहा की जम्मू कश्मीर की माता बहनों के साथ ही ये भेदभाव क्यों हो रहा है।
उन्होंने बताया की डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन से भी मुलाकात की लेकिन उन्होंने साफ साफ़ ये कहा हमारे पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं है ये केंद्र की योजना है। इसकी साथ ही सनिकांत चिब ने ये भी ऐलान किया की हमारी मांगे अगर नहीं मानी जाती है तो हम आने वाले दिनों में दिल्ली के जंतरमंतर पर धरना देंगे