दिल्ली के 256 वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है जहां आम आदमी पार्टी पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में पानी चोरी को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है इसी बीच की राजधानी दिल्ली में आज 256 वार्ड में अलग-अलग जगह पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
दक्षिणी दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में जी के स्थित जल बोर्ड दफ्तर के बाहर हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं जिसमें संगम विहार देवली तुगलकाबाद , बदरपुर का बात से पहुंची महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।