BJP का गांधी परिवार और कांग्रेस पर आरोप, भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र्रीय प्रवक्ता साबित पात्रा का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें गांधी परिवार और कांग्रेस पर आरोप लगाए गए हैं कि वे भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को सहन नहीं कर पा रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए कहा गया कि गांधी परिवार और कांग्रेस भारत की मार्केट पर लगातार हमले कर रहे हैं। बयान में यह भी कहा गया कि आज सुबह चार बजे से उनका पूरा स्ट्रक्चर भारतीय शेयर बाजार को गिराने में लगा हुआ है, जिससे करीब 2.5 करोड़ छोटे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।