बिल्डर के विरुद्ध 25 को महापंचायत का आह्वान
बिल्डर के विरुद्ध 25 को महापंचायत का आह्वान

अमर सैनी
नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी पर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में बिल्डर के विरुद्ध निवासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। रविवार को संगठन के कैंप कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई। इसमें 25 सितंबर को धरनास्थल पर होने वाली महापंचायत की रणनीति तैयार की गई। साथ ही सभी ने बिल्डर द्वारा किए गए अवैध निर्माण और अधिकारियों के घोटाले के विरुद्ध ईडी और सीबीआई से जांच कराने की मांग का निर्णय लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि एक माह बीतने के बाद भी कोई समाधान नही निकला है। पैरामाउंट बिल्डर और यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार की मिलीभगत से अवैध निर्माण कर अरबों रुपए का घोटाला हुआ है और जिला प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। चोरी छिपे बैठक कर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि धरना समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी निवासी अब भ्रष्टाचार में लिप्त आरएम और पैरामाउंट बिल्डर की सम्पत्ति, अवैध निर्माणों और दस्तावेजों में हेराफेरी की ईडी और सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है। नाराज किसानों और सोसाइटी निवासियों ने 25 सितंबर को धरनास्थल पर विशाल महापंचायत बुलाई है। इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री राजू सिंह और दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।