बिजली से 800 परिवार परेशान, लिफ्ट बंद, 25 मंजिल की सीढ़ियां चढ़ने में सांस फूली
बिजली से 800 परिवार परेशान, लिफ्ट बंद, 25 मंजिल की सीढ़ियां चढ़ने में सांस फूली
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-119 की द अरण्या सोसायटी में बुधवार सुबह 8 बजे बिजली चली गई और देर रात तक नहीं आई। गुरुवार सुबह से चल रहे जेनरेटर भी दोपहर तक बंद हो गए। ऐसे में दोपहर से सोसायटी के टावरों की लिफ्ट नहीं चली और लोगों को 25 मंजिल की सोसायटी की सीढ़ियों से आना-जाना पड़ा। बीमार बुजुर्गों का सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो गया और गर्भवती महिलाओं को भी सांस लेने में दिक्कत हुई। शाम होते ही पूरी सोसायटी अंधेरे में डूब गई। बिजली न होने से लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा।
सोसाइटी में कुल आठ टावरों के 1200 फ्लैटों में करीब 800 परिवार रह रहे हैं। सभी टावर 25 मंजिल के हैं। लिफ्ट न चलने से कई जरूरी काम भी रुके रहे। अरण्य सोसायटी निवासी अखिल तिवारी ने बताया कि सोसायटी में सुबह आठ बजे से बिजली नहीं थी। जेनरेटर चल रहे थे, इसलिए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। दोपहर में जेनरेटर ने भी काम करना बंद कर दिया तो सोसायटी के लोगों ने सोचा कि बिजली चली गई है और कुछ देर में आ जाएगी। एक-दो घंटे तक जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने मेंटेनेंस विभाग से पता किया तो निवासियों को पता चला कि सुबह से बिजली नहीं है। इसके बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। किसी भी टावर की लिफ्ट काम नहीं कर रही थी। मेरा फ्लैट 24वीं मंजिल पर है। ऐसे में सभी को 24वीं मंजिल से ही सीढ़ियां चढ़कर ऊपर-नीचे आना-जाना पड़ा। सोसायटी निवासी ललिता मैथ्यू ने बताया कि जब उन्होंने बिजली गुल होने का कारण पूछा तो बताया गया कि कोई तकनीकी दिक्कत है। हालांकि, कुछ देर बाद पता चला कि सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बिजली की समस्या हुई है। लेकिन, समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है। ललिता मैथ्यू ने बताया कि सोसायटी में एओए है, लेकिन वह सोसायटी नहीं चला रही है। बिल्डर भाग गया है और सोसायटी को बिल्डर ने एओए को हैंडओवर भी नहीं किया है। इस कारण यहां मेंटेनेंस की समस्या बनी रहती है। सोसायटी की एओए की पूर्व अध्यक्ष कला विजय ने बताया कि यहां कई समस्याएं हैं। सोसायटी में प्लंबिंग और बिजली की समस्या खत्म नहीं हो रही है। देर रात तक बिजली नहीं आई और जेनरेटर भी नहीं चल रहे हैं।
लोगों ने मेंटेनेंस विभाग में किया हंगामा
दोपहर से जेनरेटर नहीं चले, लेकिन दिन में उजाला हो गया। हालांकि शाम होते ही सोसायटी अंधेरे में डूब गई। अंधेरे के कारण लोगों को सीढ़ियां चढ़ने में भी परेशानी होने लगी। समस्या बढ़ने पर सोसायटी निवासियों ने पुलिस बुलाई और मेंटेनेंस विभाग में हंगामा किया। खबर लिखे जाने तक सोसायटी में बिजली बहाल नहीं हुई थी। हालांकि एक-एक लिफ्ट काम कर रही थी।