
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, छिजारसी कालोनी सहित अन्य जगहों पर भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छिजारसी कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में ब्राह्मण ब्रह्मास्त्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ नरेश शर्मा, संजय बाली सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया। छिजारसी कालोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने कहा कि भगवान परशुराम के दिखाये हुए रास्ते पर चलकर हम सभी विप्र बन्धुओं को देश और समाज की सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान यहां पर भगवान परशुराम पूजा अर्चना एवं महायज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोज उपाध्याय, एडवोकेट राहुल ठाकुर, रंजन सिंह, रोहित ठाकुर, एसएन झा, राजेश सिंह, प्रमोद पाठक, राजेश राय, राजेंद्र पाठक, बबन सिंह, सरोज, बीएन ठाकुर, राकेश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, मुक्तानंद प्रधान, प्रदीप शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।