बंदर से डरकर बच्ची पहली मंजिल से कूदी, टूटे हाथ-पांव
बंदर से डरकर बच्ची पहली मंजिल से कूदी, टूटे हाथ-पांव
अमर सैनी
नोएडा। बंदरों के डर की वजह से एक 13 साल की लड़की ऊंचाई से कूदने को मजबूर हो गई। इस घटना में लड़की की कमर में चोट आ गई है। इसके अलावा हाथ में भी फैक्चर हो गया है। लड़की के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। जिसकी वजह से वह करीब 4 महीने तक बिस्तर पर रहने को मजबूर हो गई है।
लड़की की मां पूजा कौशल ने बताया कि शनिवार को उनकी बेटी तन्वी घर के पास स्थित कैंटीन से खाने का सामान लेने के लिए गई थी। वहां से वापस आते वक्त सीढ़ियों पर तन्वी पर बंदरों ने अटैक कर दिया। इसमें वह बच्ची घबरा गई और पहली मंजिल से नीचे चलांग लगा दी। इस घटना में तन्वी के हाथ में फैक्चर हो गया है और कमर में भी चोट लगी है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कहा है कि हालत बेहद नाजुक है। लड़की को कम से कम 4 महीने तक बेड पर रहना पड़ेगा। इस घटना के बाद पूरे सेक्टर-36 में लोगों के बीच रोष पैदा हो गया है। लोगों को कहना है कि इसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ध्यान देना चाहिए। पहले आवारा कुत्ते और अब बंदरों की वजह से लोग परेशान हैं। निवासियों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हर सेक्टर में कम से कम 20-25 बंदरों का झुंड रहता है, जिसको भागने की आवश्यकता है।