अमर सैनी
नोएडा। बाइक सवारों ने दो लोगों से मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली निवासी जैसनप्रीत सिंह सोढ़ी सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वह 11 अक्टूबर को बाइक टैक्सी से ऑफिस जा रहे थे। सेक्टर-62 में बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के कई प्रयास किए, लेकिन 11 से 15 अक्टूबर के बीच शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। 16 अक्टूबर को थाना प्रभारी के न होने पर शिकायत निरस्त कर दी गई। पीड़ित ने 18 अक्टूबर को थाने जाकर शिकायत की और रविवार को मामला दर्ज हुआ।बहलोलपुर निवासी अखिलेश 16 अक्टूबर की सुबह सात बजे सेक्टर-65 में टहल रहे थे। किसी परिचित का फोन आने पर वह बात करने लगे। इसी बीच बाइक सवार एक बदमाश आया और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित ने शोर मचाकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए।पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।