बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा
अमर सैनी
नोएडा। शहर में स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को स्कूल और कॉलेजों में सुबह ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने तिरंगा लेकर संगीत के साथ रैलियां निकालीं। इसके बाद स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। गीत, संगीत और नृत्य की प्रतियोगिताएं कराई गईं। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस के छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से आजादी के बाद बदलते हुए भारत की कहानी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक डॉ विकास धवन ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को सलामी दी। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स प्रभारियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया। सेक्टर 118 स्थित बरात घर में भविष्य संस्था में पढ़ाई करने वाले झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले 50 से अधिक बच्चों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने नुक्कड़ – नाटक और महापुरुषों की जिंदगी पर आधारिक नाटकों की प्रस्तुतियां दी। संस्था के संस्थापक विकास झा ने बच्चों को देश की आजादी के दौरान महापुरुषों के संघर्ष की कहानियां सुनाया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।