
Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में आयुष्मान योजना पर विवाद, भाजपा सांसद पहुंचे हाई कोर्ट
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना, जो प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देती है, दिल्ली में लागू नहीं हो पाई। भाजपा के अनुसार, दिल्ली सरकार ने इस योजना का लाभ जनता को देने से इनकार कर दिया है। भाजपा के सातों सांसदों ने इस मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है।
उनका कहना है कि दिल्ली की जनता को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य योजनाएं पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। सांसदों ने अदालत से अनुरोध किया है कि इस योजना को दिल्ली में जल्द लागू किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।