उत्तर प्रदेश : हापुड़ में जमीन के विवाद में तीन भाइयों पर जानलेवा हमला

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पीपला बंदपुर पबला में जमीन के विवाद में रविवार को खेत की सिंचाई करने गई तीन भाइयों नदीम, फहीम व नसीम पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से नदीम व फहीम की हालत गंभीर बनी हुई है।
हमला करने के बाद हमलावर गाली गलौज कर तीनों भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल नसीम ने बताया कि कुछ लोग उनके खेत पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और इससे पहले भी उनका हमलावरों से विवाद हुआ था।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। घायलों के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।