अंगदान के जरिए जीवनदान देने वाले परिवार सम्मानित
- सफदरजंग अस्पताल में अंगदान जन जागरूकता अभियान का समापन
नई दिल्ली, 30 जुलाई : जीते जी रक्तदान और जाते -जाते अंगदान के संकल्प के साथ अनजान लोगों को जीवनदान देने वाले अंगदाताओं के परिजनों को सफदरजंग अस्पताल में सम्मानित किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने अंग विफलता से पीड़ित लोगों का जीवन बचाने वाले निस्वार्थ अंगदाताओं के सात परिवारों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
विशेष सम्मान समारोह के दौरान एमबीबीएस के छात्रों ने अस्पताल में उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिये अंगदान के प्रति जागरूक किया। वहीं, रेजिडेंट डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और नर्सों आदि को अस्थि प्रत्यारोपण, गुर्दे का प्रत्यारोपण, कॉर्निया प्रत्यारोपण, हृदय प्रत्यारोपण और त्वचा बैंक संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अंगदान एवं प्रत्यारोपण समन्वय समिति (ओडीटीसीसी) की ओर से महीने भर से चलाए जा रहे अंगदान जन जागरूकता अभियान का समापन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. वंदना चक्रवर्ती, डॉ. बिनीता और डॉ. सौरभ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।