
एंकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते ने मोदी की गारेंटी 400 पर को लेकर दिया बड़ा बयान
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते ने लोकसभा चुनाव को लेकर PM मोदी की 400 पार की गारेंटी को लेकर कहा की देश के 2 चरण के चुनाव में बीजेपी समझ गई कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन जीत रहा हे इसी लिए मोदी अपनी चुनावी सभाएं में जो पहले चिल्लाते थे 400 पार लेकिन अब कहते हे कांग्रेस को वोट मत देना कांग्रेस देश नही चला सकती कांग्रेस सुप्रिया श्रीनाते ने भाजपा पर कई आरोप लगाए और कहा भाजपा अब चुनाव में घबराती नज़र आरही हे।