भारत
BSF 60th Foundation Day: जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह बोले- बॉर्डर की चिंता हमें नहीं, हमारे जवान निपट लेंगे
जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह बोले- बॉर्डर की चिंता हमें नहीं, हमारे जवान निपट लेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF को ‘फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस’ बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमा पर खड़े जवानों के कारण 140 करोड़ भारतीयों में अजेय भारत का विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर चिंता नहीं होती क्योंकि BSF के जवान हर स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।
जोधपुर में BSF के 60वें स्थापना दिवस परेड में अमित शाह ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों व श्वान टीम के शानदार करतब देखे। BSF के स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव ने सुरक्षा का जायजा लिया। गृह मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया और जनसभा को भी संबोधित किया। समारोह में BSF के योगदान को देश के लिए अमूल्य बताया गया।