अजनारा होम्स सोसाइटी में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
अजनारा होम्स सोसाइटी में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
अमर सैनी
नोएडा। रविवार को अजनारा होम्स सोसाइटी में निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई साल से कॉमन एरिया का भी मेंटेनेंस चार्ज लेने का विरोध किया है, जबकि आधे से अधिक हिस्से में बिल्डर का स्टोर बना है। बिल्डर ही उसको इस्तेमाल कर रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिसिटी का अलग सिस्टम है। करीब 600 लोग रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो रही है। लिफ्ट का रखरखाव नहीं किया जाता है। अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन सिन्हा की अगुआई में निवासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर मेंटेनेंस एजेंसी और बिल्डर को समय रहते काम पूरा करने को कहा। मांग पूरी नहीं होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस मौके पर सचिन धर, प्रशांत शुक्ला, अनिल ठाकुर, सुल्तान सिंह, अनूप दुबे व अन्य मौजूद रहे।