अमर सैनी
नोएडा। रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विक्ट्री अमारा सोसाइटी के निवासियों ने नेफोवा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके द्वारा सुविधाएं देने की मांग की जा रही थी। आरोप है कि सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही से बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। क्लब हाउस का निर्माण नहीं हुआ है। सोसाइटी निवासी रविनेश कुमार, राजीव राणा, अभिषेक राय, कृष्णा सोनी, अनुराग आनंद, अमित गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी में हजारों परिवार रहते हैं, जिनको जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कई सालों से सोसाइटी में पेंट न होने के कारण प्लास्टर छूटकर नीचे गिरने लगा है। कई बार मरम्मत और पेंट कराने की मांग की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मौके पर रोहित मिश्रा, सागर गुप्ता, राजेश रंजन, सतेंद्र गोस्वामी व अन्य मौजूद रहे।