Agra’s New DM: आगरा के नए डीएम अरविंद बंगारी मलप्पा ने संभाला कार्यभार, कहा- शासन की योजनाओं को प्रभावी तरीके करेंगे लागू

Agra’s New DM: आगरा के नए डीएम अरविंद बंगारी मलप्पा ने संभाला कार्यभार, कहा- शासन की योजनाओं को प्रभावी तरीके करेंगे लागू
रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर
आगरा- आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के तबादले के बाद आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी आगरा के नए डीएम बनाया गए। अभी वे मुजफ्फरनगर के डीएम पद पर कार्यरत थे। आगरा के डीएम रहे भानु चंद्र गोस्वामी का एक साल बाद तबादला हो गया, उन्होंने पांच सितंबर 2023 को आगरा के डीएम का पद संभाला था। आईएएस भानु चंद्र गोस्वामी को उत्तरप्रदेश का प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है।
वहीं रविवार को नवागत डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी नें आगरा का कार्यभार ग्रहण किया। कर्नाटक के रहने वाले 2011 बैच के आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी मूल रूप से जिला गदग कर्नाटक के रहने वाले हैं, 43 साल के अरविंद मलप्पा बंगारी ने एग्रीकल्चर से एमएससी की,वे साइंंटिस्ट बनना चाहते थे। जोकि 2011 में आईएएस बने।