दिल्ली

Agra Janakpuri Mahotsav: नगर आयुक्त ने किया मिथिलानगरी का दौरा, जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

Agra Janakpuri Mahotsav: नगर आयुक्त ने किया मिथिलानगरी का दौरा, जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

रिपोर्ट: आकाश जैन

उत्तर में भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव जनकपुरी की तैयारियों को लेकर कल शाम नगर निगम की टीम ने मिथिलानगरी का दौरा किया। इस दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल अधिकारियों के साथ बैठक में पहुँचे, जहाँ समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने हो रहे कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की और कई निर्देश दिए। सांसद नवीन जैन ने स्पष्ट कहा कि प्रभु श्री राम 17 सितंबर से पहले आ रहे हैं, इसलिए नगर आयुक्त को कमला नगर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए युद्ध स्तर पर कार्यों को पूरा कराना होगा। उन्होंने बवाग कंपनी के प्रतिनिधि से कड़े शब्दों में पूछा कि कमला नगर में सीवर लाइन ओवरफ्लो क्यों कर रही है और चेतावनी दी कि यदि लाइन ब्लॉक है तो उसे तुरंत बदला जाए और कार्य प्रणाली में सुधार लाया जाए।

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में कहीं भी अंधेरा न रहे और हर जगह स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं। पेड़ों की छँटाई समय पर की जाए, सड़कों की धुलाई स्प्रे वाले टैंकरों से कराई जाए, मैनहोल के ढक्कन सुरक्षित रखते हुए सड़कों की मरम्मत की जाए और पैच वर्क के साथ-साथ सफाई, विद्युत और निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जाएं। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस बार 15 से 20 लाख भक्त अद्वितीय जनकपुरी का दर्शन करेंगे। संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने झाँकी मार्ग में बाधा बनने वाले पेड़ों को छाँटने की बात कही, जबकि महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने रश्मि पैलेस के बाहर नाला कवर करने की अपील की ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल ने कहा कि रामकाज में सभी को सक्रिय रहना चाहिए और पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।

बैठक के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने समिति को आश्वस्त किया कि नगर निगम समय रहते सभी कार्य पूरे करेगा और जनकपुरी महोत्सव को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। इसके बाद निगम की टीम और समिति के पदाधिकारियों ने जनकपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय मित्र, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता, चीफ इंजीनियर राम सहाय, सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समिति से संरक्षक राकेश मंगल, सीताराम अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र तिवारी, प्रवीणा पालीवाल, रामगोपाल गोयल, मनोज शाक्य और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक में विशेष रूप से समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल के निवास वाली सड़क को महोत्सव से पहले बनवाने की माँग रखी गई। महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि जनकपुरी महोत्सव के दौरान भगवान राम अध्यक्ष के घर भी पधारेंगे, इसलिए सड़क का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जाए। नगर निगम ने आश्वस्त किया कि जनकपुरी महोत्सव की गरिमा को देखते हुए हर कार्य समय पर पूरा कराया जाएगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button