BJD छोड़ने के बाद आज भाजपा में हुईं शामिल राज्यसभा सांसद ममता मोहंता
BJD छोड़ने के बाद आज भाजपा में हुईं शामिल राज्यसभा सांसद ममता मोहंता
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
ओडिशा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बीजेडी के किले में सेंध लगा दी। इसके बाद से बीजेपी यहां राजनीति समीकरण जुटाने में लग गई है। ममता मोहंता ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी थी। बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता मोहंती ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की सेवा करने के आदर्शों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है। मैंने किसी साजिश के तहत बीजेपी ज्वाइन नहीं किया है। ”
भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में पत्रकार को संबोधित करते हुए। राष्ट्रीय महासचिव अजय सिंह उड़ीसा से विजू जनता दल से राज्यसभा सांसद ममता मोहिते को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा अभी कुछ समय पहले ही उड़ीसा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है वहीं ममता मोहिते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारधारा से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित हुई है। ममता मोहिते के भाजपा में आने से उड़ीसा में भारतीय जनता पार्टी को एक नई ताकत मिलेगी। ममता मोहिते बीजू जनता दल महिला प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वहीं ममता मोहिते ने पत्रकारों से बात की और बताया भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ जिस तरह से आगे बढ़ रही है और कार्य कर रही है। मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी में हमेशा तत्पर रहूंगी। अभी 2 दिन पहले ही ममता मोहिते ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है और आज भारतीय जनता पार्टी मैं शामिल हुई है।