उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से हादसा, खाली प्लॉट में बंधी 6 गायों की मौत
दुर्गा कॉलोनी में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां स्वर्ग आश्रम रोड पर...

Hapur News : दुर्गा कॉलोनी में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां स्वर्ग आश्रम रोड पर ग्रीन वैली के पास स्थित एक खाली प्लॉट में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। इस हादसे में वहां बंधी 6 गायों की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक प्लॉट में दुर्गा कॉलोनी के दो निवासियों की गायें बंधी थीं। राकेश सैनी की चार और ब्रह्मदत्त शर्मा की दो गायें थीं। हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरते ही सभी गायें करंट की चपेट में आ गईं। स्थानीय निवासियों ने तुरंत लाइनमैन को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद डीएम को सूचित किया गया, जहां डीएम के निर्देश पर एसडीएम ईला प्रकाश मौके पर पहुंचीं।
मामले की कराई जा रही जांच
वहीं सीओ सदर जितेंद्र कुमार शर्मा और देहात थाना प्रभारी मनोज कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आए। मृत गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शनिवार सुबह सभी मृत गायों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसडीएम ईला प्रकाश के अनुसार नुकसान का आकलन किया जा रहा है।