मांगों पर सहमति के बाद किसानों का धरना समाप्त
मांगों पर सहमति के बाद किसानों का धरना समाप्त

अमर सैनी
नोएडा। तुगलकपुर स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के कार्यालय पर किसान एकता संघ के नेतृत्व में चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन शनिवार को समाप्त हो गया। पुलिस, प्रशासन और एनपीसीएल अधिकारियों की मौजूदगी में हुई वार्ता में किसानों की 12 सूत्रीय मांगों पर सहमति बन गई। एनपीसीएल अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। बता दें कि डूब क्षेत्र में स्थित कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन, किसानों पर दर्ज बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को एनपीसीएल कार्यालय पर धरना दिया था। अपनी मांगों को पूरा कराने पर अड़े किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया था।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शेरू प्रधान ने बताया कि किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। दोपहर करीब दो बजे जिला प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन मंगलेश्वर दुबे, एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी अरविंद कुमार और एनपीसीएल के अधिकारी सारनाथ गांगुली गु और सुबोध त्यागी धरना स्थल पर पहुंचे। किसान नेताओं और अधिकारियों के बीच 12 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई और सभी मांगों पर सहमति बनी। डूब क्षेत्र के किसानों को एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू करने और बिजली चोरी के मामलों की स्थिति की जानकारी देने का लिखित आश्वासन दिया गया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बली सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन सिंह प्रधान, प्रमोद शर्मा, सतीश, राजू शर्मा, प्रिंस शर्मा, विक्रम नागर, मनीष नागर, देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैसला, रमेश कसाना, अखिलेश प्रधान, वनिश प्रधान, विक्रम नागर, प्रमोद शर्मा समेत बड़ी संख्या में किसान और डूब क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।