दिल्ली की कोंडली नहर में नहाने गए एक किशोर की पानी में डूबने से मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की कोंडली नहर में नहाने गए एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची दिल्ली बोट क्लब की टीम ने शव को निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है. दिल्ली बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि कोंडली नहर में एक किशोर के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बोट क्लब की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. नहर में तलाशी ली गई और पानी में डूबे किशोर को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किशोर नहाने के लिए आया था, इस दौरान पानी गहरा होने की वजह से वह डूब गया. मृतक किशोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.